¡Sorpréndeme!

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में आने वाला है नया ट्विस्ट | सास, बहू और साजिश

2025-04-01 36 Dailymotion

सास बहू और साजिश में आज के एपिसोड में गणगौर पूजा के दौरान नाग देवता के दर्शन से सुमन के सुहाग की रक्षा का संकेत मिलता है। वहीं, भाग्यलक्ष्मी में बॉलीवुड थीम पार्टी का दिलचस्प आयोजन हुआ, जहाँ शालू-आयुष ने 'ओम शांति ओम' और ऋषि-लक्ष्मी ने 'हम दिल दे चुके सनम' के किरदार निभाए। अनुपमा में प्रेम पर खून का झूठा आरोप लगता है, जबकि मंगल लक्ष्मी में सौम्या मंगल को डिवोर्स पेपर्स पर साइन करने के लिए मजबूर करती है। ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोहित की मौत के बाद अरमान और अभीरा की ज़िंदगी बदलने वाली है। परिनीति में नीति परी को मारने की कोशिश करती है, लेकिन संजू बीच में आ जाता है। इसके अलावा, सिद्धार्थ सागर के कॉमेडी शो और श्रुति चौधरी के नए घर की झलक भी दिखाई गई।